मेडिकल बोर्ड के नहीं आने से नहीं बना दिव्यांगों का प्रमाण पत्र,निराश लौटना पड़ा गांव
खूंटी: मुरहू प्रखंड कार्यालय क्षेत्र में गुरुवार को आहूत दिव्यांगता शिविर में मेडिकल बोर्ड के नहीं पहुंचने से सैकड़ों दिव्यांगों को बगैर प्रमाण पत्र के अपने गांव लौटना पड़ा। यही नहीं शिविर में कोई डॉक्टर भी नहीं पहुंचा।जबकि मुरहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर आशुतोष तिग्गा स्वयं अपनी टीम के साथ तैनात थे। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और उप प्रमुख अरुण कुमार साबू रहे।लेकिन मेडिकल बोर्ड नहीं पहुंचा।
वहीं उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा मेडिकल बोर्ड नहीं आने से सैकड़ों की संख्या में आए दिव्यांग निराश होकर लौटने लगे। मैने अपने स्तर भगवान महावीर विकलांगता समिति को बुलाया और निशुल्क दिव्यांगों का जांच किया और कृत्रिम अंग बनवाने का माप भी लिया गया। उन लोगों को जल्द ही कृत्रिम अंग मिल जायेगा।
उप प्रमुख ने कहा कि लगभग 55 दिव्यांगों का निबंधन हुआ। उनमें से 25 लोगों का कृत्रिम अंग बनाने हेतु निवेदन लिया।
उप प्रमुख ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति को धनव्याद दिया।
उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को फिर से मुरहू प्रखण्ड में डॉक्टर की टीम आएगी। मुझे उम्मीद है कि उस दिन मेडिकल बोर्ड के डॉक्टर ऐसे बच्चों पर प्यार दिखा पाएंगे।