अत्यधिक बारिश के कारण रजरप्पा के दामोदर एवं भैरवी नदी उफान पर, जलाशयों का बढ़ा जलस्तर
रामगढ़ :लगातार हो रही भारी बारिश के कारण प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर के पास अवस्थित दामोदर और भैरवी नदी पूरी तरह से उफान पर है। लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिसके कारण शनिवार को ये दोनों नदियां पूरी तरह से उफान पर नजर आई। दामोदर एवं भैरवी नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाने के कारण नदी किनारे अवस्थित फूल-प्रसाद की कई दुकानें पूरी तरह से जलमग्न हो गई है। भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जहां छिलका पुल पूरी तरह से पानी में डूब चुका है, वहीं नदी किनारे अवस्थित दर्जनों दुकानें जलमग्न हो गई है। दामोदर एवं भैरवी नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है। इधर, अत्यधिक बारिश होने के कारण क्षेत्र के विभिन्न नदी, तालाबों व कुंओं का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। वहीं मूसलाधार बारिश के साथ आंधी-तूफान के कारण क्षेत्र में सैकड़ों पेड़ों-पौधे भी गिर गए। साथ ही जगह-जगह जलजमाव की भी स्थिति बनी रही। इसके अलावे दिनभर तेज बारिश और हवाएं चलने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

