लगातार हो रही बारिश से राजधानी रांची में पानी ही पानी…..

रांची: सुबह से लगातार हो रही बारिश से राजधानी रांची में हर तरह पानी ही पानी नजर आने लगा है। मुख्य सड़क से लेकर गली मोहल्ले में जल जमाव हो गया है। निचले इलाके के कई घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है। कई मोहल्ले में तो जल जमाव इतना हो गया है कि वहां पर सड़क का पता ही नहीं चल रहा है। हरमू के न्यू विद्यानगर में तो सड़क पर इतना पानी का जमाव हो गया है कि आने जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। यही नहीं करम चौक स्थित हरमू नदी पर बने पुल के ऊपर से बारिश का पानी गुजर रहा है। रांची की स्वर्णरेखा और हरमू नदी समेत शहर के तमाम नाले उफान पर हैं। हालत ऐसी हो गई है कि रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ तक को उतरना पड़ा। एनडीआरएफ की टीम ने बच्चे सहित 22 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया है। वहीं, तेज बारिश के चलते कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में पानी घुस गया। पार्किंग में खड़ी गाड़ियां लगभग डूब सी गयी हैं।

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिम बंगाल और उससे सटे झारखंड में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का क्षेत्र है। यह जल्द ही पश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 24 घंटे में इसके झारखंड और उससे सटे इलाकों में डिप्रेशन में तब्दील हो जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि समुद्र तल से एक मानसून ट्रफ बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सीधी की ओर बढ़ रहा है। लो प्रेशर एरिया का केंद्र पश्चिम बंगाल का गांगेय क्षेत्र और उससे सटे झारखंड से होते हुए सागरद्वीप और फिर दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए बंगाल की खाड़ी के पूर्वोत्तर की तरफ बढ़ रहा है। चार अगस्त तक के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। तीन अगस्त के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट, तो चार अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा है कि तीन अगस्त को कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, राजधानी रांची, खूंटी और सिमडेगा में कुछ जगहों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं, देवघर और जामताड़ा जिले में कई जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है। चार अगस्त को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *