अनुमण्डल स्तरीय समिति द्वारा तैयार डीएसआर का किया गया अनुमोदन
रांची:उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को पत्थर लघु खजिन के बाबत अनुमण्डल स्तरीय समिति द्वारा तैयार किये गये डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट (डीएसआर) के अनुमोदन हेतु बैठक हुई।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारत के राजपत्र में प्रकाशित अधिसूचना के आलोक में अनुमण्डल स्तरीय समिति द्वारा रांची जिला के पत्थर लघु खनिज (बालू छोडकर) के ड्राफ्ट डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट (डीएसआर) को दिनांक 12.06.2024 को राँची जिला के एनआईसी पोर्टल पर अपलोड किया गया। 21 दिनों की अवधि के पश्चात आम जनता से आपत्ति/सुझाव के पश्चात ड्राफ्ट डिस्ट्रिक सर्वे रिपोर्ट (डीएसआर) को संशोधित भी किया गया। विचार-विमर्श के बाद अनुमण्डल स्तरीय समिति द्वारा तैयार किये गये डीएसआर का अनुमोदन कियाा गया।
बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी, रांची, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर/बुण्डू, कार्यपालक अभियंता, सिचाई विभाग, रांची, जिला खनन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, भूतत्व, क्षेत्रीय पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, रांची उपस्थित थे।