डीएसपीएमयू छात्र जदयू ने कुलसचिव को सौंपा मांग पत्र
रांची: डीएसपीएमयू छात्र जदयू की टीम छात्र जद यू के प्रदेश सचिव मो आसिफ इकबाल और डीएसपीएमयू छात्र जद यू की अध्यक्ष तन्वी बरदियार के नेतृत्व में छात्र जद यू की टीम विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ नमिता सिंह से मुलाकात कर छात्र छात्राओं की तरफ से मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र के मुताबिक विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली हमारी छात्राओं के लिए हर डिपार्टमेंट में सेनेटरी पैड या वेंडिंग मशीन की व्यवस्था हो,छात्र-छात्राओं के लिए उचित मूल्य पर मिलने वाली “दवा दोस्त ” की काउंटर की व्यवस्था की जाए। विश्वविद्यालय में स्टेशनरी काउंटर और ज़ेरॉक्स मशीन की व्यस्था की जाए।विश्वविद्यालय में करीब 17000 छात्र -छात्राएं पढ़ते हैं। विश्वविद्यालय में सिर्फ एक नर्स बहन है, जिससे मूल रूप से मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाती है। नर्स की संख्या बढ़ाया जाए।एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। कितनी बार देखा जाता है कि परीक्षा के दौरान हमारे विश्वविद्यालय के छात्र -छात्रा किसी कारणवश बीमार होकर गिर जाते हैं ,तो उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए सोचना पड़ता है। सारे डिपार्टमेंट में प्राइमरी मेडिकल kit मोहैया कराया जाए। विश्वविद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएं संचालित हों।विश्वविद्यालय में डिफरेंटली एबल्ड छात्रों के लिए व्हीलचेयर मोहैया कराया जाए ।हमारे विश्वविद्यालय में दूर दराज से छात्राएं आती हैं, उनके लिए हॉस्टल प्रबंध किया जाए विश्वविद्यालय की छात्र-छात्राओं के लिए बस की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। कम कद वाले छात्रों के लिए एक आवश्यकता के अनुसार नीची ऊंचाई पर टॉयलेट बेसिन जरूर लगे।पानी की किल्लत से देश जूझ रहा है। टॉयलेट बेसिन में पानी ज्यादा खर्च हो जाता है। सेंसर ऑटो कट – टॉयलेट बेसिन के लगने से कम पानी में ज्यादा सफाई हो सकेगी।
छात्र प्रतिनिधि मंडल में आसिफ इकबाल, डीएसपीएमयू छात्र जद यू के प्रभारी शमी अहमद, अध्यक्ष तन्वी बरदियार, कार्यकारी अध्यक्ष अमन कुमार साहू, मानसी विश्वास, प्राची सिंह, प्रिया कुमारी,जोया नसीम , तेजू मिर्धा, जावेद आलम, निशांत कुमार, बिकी भारती थे।

