डीएसपी बिप्लव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मनी एकचेंजर पर अपराधियों के द्वारा गोली मारकर पैसों की लूट का किया खुलासा

अनूप कुमार सिंह
दरभंगा।जयनगर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिप्लव कुमार ने पिछले दिन रेलवे स्टेशन परिसर जयनगर में हुए लूट कांड व गोली कांड का खुलासा किया है! गौरतलब हो कि पिछले 22 नवंबर को जयनगर के पिटवा टोल निवासी जयप्रकाश यादव अपने पुत्र चंदन कुमार यादव के साथ रेलवे स्टेशन परिसर जयनगर से अपने आवास पिटवा टोल जाने के क्रम में चार अपराधियों द्वारा नेपाली रेलवे स्टेशन के पास चंदन कुमार से जबरन बैग छीन लिया।वहीं पेट मे गोली मार दिया।इसके बाद बंदूक के बट से जयप्रकास यादव को सिर पर मारकर घायल करते हुए फरार हो गए थे।जयनगर रेलवे थाना कांड संख्या 51/24 दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज व आधुनिक तकनीक के आधार पर अनुसंधान पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश पर टीम गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया ।पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया।सीसीटीवी फुटेज एवं गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में कुल चार अपराधी का नाम सामने आया।जिसमे एक कि गिरफ्तारी हो चुकी है। बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।गिरफ्तार अपराधी का नाम माणिक सिंह, पिता विजय कुमार सिंह ,घर सेलरा ,थाना जयनगर निवासी है।इन पर दरभंगा कांड संख्या 216/ 23 दर्ज है ।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अमित कुमार ,संजय कुमार सिंह,मोहमद सर्वर आलम,मोहमद शमसाद आलम,विक्रम आचार्य,अनूप कुमार,वीणा देवी (रेल थानाध्यक्ष),शिव शंकर उरांव ,सुरेश कुमार शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *