डीएसपी अंकिता ने काठीटांड़ हाजी चौक का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का किया निरीक्षण
रांची : रातू थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। एसएसपी ने डीएसपी अंकित राय अंकिता राय को विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार देकर रातू थाने में फिर से भेजा है शुक्रवार की शाम योगदान देने के बाद डीएसपी ने फन कैसल पार्क, हाजी चौक व अन्य जगहों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने छोटे-बड़े वाहनों की जांच भी की। इनके योगदान के बाद माफियाओं में हड़कंप है।

