प्रारंभिक शिक्षकों के सेवा सत्यापन व वार्षिक वेतन वृद्धि कैंप लगाने का आदेश : डीएसई
रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ रांची जिला इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल जिला शिक्षा अधीक्षक कमला सिंह से मिलकर प्राथमिक और मध्य विद्यालय के लगभग 3500 शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वार्षिक वेतन वृद्धि एवं सेवा सत्यापन कैंप लगाने की मांग की गई. त्वरित कार्रवाई करते हुए इस आलोक में डीएसइ पत्र जारी कर रांची सदर 12 और 13 जुलाई स्थान बीआरसी रांची में रांची एक और दो के लिए 12 व 13 जुलाई क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय रांची बेड़ो 12 और 13 जुलाई बीआरसी बेड़ो में मांडर 12 और 13 जुलाई बीआरसी मांडर में अनगड़ा 12 और 13 जुलाई बीआरसी अनगड़ा और बुंडू 12 और 13 जुलाई बीआरसी बुंडू में कैंप लगाकर प्राथमिक और मध्य विद्यालय के शिक्षकों का वार्षिक वेतन वृद्धि सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि करने और सेवा सत्यापन करने का आदेश संबंधित सभी जिले के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी आवर विद्यालय निरीक्षक रांची वन और दो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी रांची को आदेश दिया गया है साथ ही आवश्यक कार्रवाई कर करते हुए उसकी प्रतिवेदन डीएसई कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद जिला महासचिव कृष्णा शर्मा संजय कुमार आनंद लाल और प्रकाश चंद्र शामिल थे।