जमालपुर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति योजना बनी मजाक
मुंगेर: जमालपुर शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना से मात्र एक चौथाई लोगों को भी सही तरीके से पानी नहीं मिल पा रही है। बुडको एवं पीएचईडी विभाग के दावे के सामने जमीनी स्तर पर यह योजना अब दम तोड़ते नजर आ रही है। इन्हें जमालपुर नगर परिषद के कुल 33 वार्डों में लगभग 14000 होल्डिंग धारकों के बीच नल जल आपूर्ति का कनेक्शन किया जाना था। बुडको के पदाधिकारी का कहना है कि लगभग 15461 कनेक्शन किया जा चुका है और लगभग 08 से 10 हजार नए कनेक्शन और किए जाने हैं, क्योंकि कुछ मकानों में दो या तीन कनेक्शन लिया गया है तथा कई नए होल्डिंग धारक भी 2011 के बाद जुड़े हैं ।
पिछले माह ही बुडको के सारे अधिकारियों का परिवर्तन किया गया है। अब बुडको के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के रूप में देवेंद्र कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर के रूप में अनिल कुमार, एवं जूनियर इंजीनियर के रूप में निकेश कुमार अपना योगदान दे रहे हैं।
वार्ड संख्या 12 के वार्ड पार्षद साईं शंकर ने कहा कि शहर के पश्चिमी तरफ मुख्य सड़कों पर दर्जनों जगह मेन सप्लाई पाइप लाइन में ही पिछले कई महीनों से ही लीकेज है, जिसके कारण आधा से ज्यादा पानी या तो जमीन सोख लेती है या नाले में बह जाती है इसके अलावा जहां भी कनेक्शन किया गया है वहां सारे कनेक्शनों को अब तक अधूरा छोड़ दिया गया है उसमें ना ही मीटर लगाया गया है और ना ही नल लगाई गई है, इस संबंध में पहले भी कई बार बुडको एवं पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को शिकायत किया गया था, बुडको के पदाधिकारियों की नई टीम आने के बाद इन सभी पदाधिकारी को क्षेत्र भ्रमण कर एवं जनता की समस्याओं को सुनकर प्रतिदिन के हिसाब से एक एक वार्ड को कंप्लीट कर ही हर घर जल आपूर्ति करने के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकता है।
शुक्रवार को टीम सुबह 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक सदर बाजार क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 एवं 18 के प्रत्येक गली एवं मोहल्ले में जाकर सभी कनेक्शन का जायजा लिया टीम में अस्सिटेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, सुपरवाइजर आदि ने सभी अधूरे कनेक्शन को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही है शनिवार को टीम 28 नंबर वार्ड से अपना कार्य शुरू करेगी उस वार्ड में कार्य कंप्लीट होने के बाद ही 25 एवं 26 नंबर वार्डों में जाएगी।
इसके अलावा मुख्य सड़कों एवं गलियों में जितने भी लीकेज है उसे जल्द से जल्द बुडको एवं पीएचडी विभाग के द्वारा दुरुस्त के करने की बात कही गई है।