ड्रीम एडु सर्विसेज का एजुकेशन फेयर 2024 संपन्न
पटना।राजधानी पटना के होटल पाटलिपुत्र में रविवार को ड्रीम एडु सर्विसेज के द्वारा बिहार एजुकेशन फेयर 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें देश के टॉप 40 से ज्यादा कॉलेज व यूनिवर्सिटी ने भाग लिया। मेले के आयोजक ड्रीमर सर्विसेज के प्रमुख मोहम्मद वसीम मोहम्मद ने बताया कि बिहार के छात्रों को एक छत के नीचे इंजीनियरिंग मैनेजमेंट एमबीए मेडिकल b.ed व अन्य सभी व्यवसायिक कोर्सों में एडमिशन और करियर काउंसलिंग की व्यवस्था की गई थी जहां ऑन स्पॉट दर्जनों छात्रों ने एडमिशन भी लिया, साथ ही साथ यहां बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे एजुकेशन लोन के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार का हजारों करोड़ रूपया निजी शिक्षण संस्थानों में चला जाता है। अगर यह पैसा बिहार में ही रहे!तो बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा। बिहार सरकार निजी शिक्षण संस्थान खोलने वाले कॉलेज व यूनिवर्सिटियों को फ्री में जमीन भी उपलब्ध करवा रही है।उन्होंने कहा कि बिहार ज्ञान की खान है।वहीं पलायन की पीड़ा है! जो भी लोग बाहर से आकर बिहार में निवेश करेंगे!उनका स्वागत है। इसी कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा वर्तमान युग में लोगों के लिए रामबाण की दवा है। यह अच्छी बात है कि लोग व्यावसायिक शिक्षा के प्रति आकर्षित हुए हैं। इस तरह के मेले के आयोजन से लोगों को देश के बड़े-बड़े संस्थानों के बारे में एक छत के नीचे जानने का मौका मिलता है।आयोजित कार्यक्रम में समाज सेवी रवि नारायण सिंह के धनंजय कुमार सिन्हा अभिषेक सिन्हा सुशील पांडे समेत कई लोग उपस्थित थे।