डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह का आयोजन
रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी रांची में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल *श्री संतोष गंगवार थे, जिसमे 2020 से 2024 के स्नातक, स्नातकोत्तर, पी एच डी के छात्र छात्राओं के गोल्ड मेडल एवं डिग्री देकर सम्मानित किया गया, इस समारोह में स्नातक 2020-23 के उर्दू डिपार्टमेंट से छात्र अबरार आलम पिता स्व मौलाना अली हसन नदवी ग्राम जाड़ी प्रखण्ड रातु को महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया, जिससे अपने गांव के साथ साथ पूरे प्रखण्ड का नाम रौशन करने पर अबरार आलम को मुबारक बाद देने वालों का तांता लग गया उनके डिपार्टमेंट के शिक्षक एवं शिकाओं ने शुभकामनाएं दीं जिन में विभाग अध्यक्ष डॉ मो० अय्यूब नदवी, डॉ तनवीर मजहर, डॉ गुफराना डॉ अब्दुल बासित, डॉ मो गालिब नश्तर के अलावा अन्य लोगों ने उज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी।

