इंडियन सोशल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुई डॉक्टर नादिरा
गणादेश ब्यूरो
पटना: सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कामों के लिए चर्चित डॉ नादिरा को सम्मानित किया गया।इस दौरान देश भर की मशहूर हस्तियाँ मौजूद रही , जिसमें मशहूर खिलाड़ी शाह फ़हद यासीन , आशीष पंडित ,सरवन अशोक और ऐसी दस बड़ी हस्ती मौजूद रहे ! डॉक्टर नादिरा को यह अवार्ड बिहार में महिला सशक्तिकरण , खेल का आयोजन , पौधा रोपण , फ़ूड कैम्प , मेडिकल कैम्प और तरह तरह के ज़िल स्तरीय कामों के लिए मिला । नादिरा सुलताना अपनी टीम भी चलाती हैं, जिनका नाम डॉक्टर नादिरा स्पोर्ट्स क्लब है और इनकी टीम भारत भर के खेल में हिस्सा लेती है और साथ ही साथ सामाजिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेती है । नादिरा सुलताना आने वाले समय में वैसे खिलाड़ियों के खेलने और रहने की व्यवस्था भी करेगी, जो पैसे से कमजोर है या फिर जिनके माँ बाप इस दुनिया में नही हैं । नादिरा सुलताना को लगभग 20 राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय अवार्ड मिल चुका है।इन्हें पटना की मेयर और बिहार खेल मंत्री से भी सम्मान मिल चुका है । ये कहती हैं कि मेरी हर सम्भव कोशिश रहेगी कि समाज और लोगों की मदद की जाए ।