मिर्गी, सिर दर्द, माईग्रेन,ब्रेन हेम्ब्रेज, न्येरोलोजी, स्पाइन, अनिन्द्रा,स्ट़ाक, आदि चिकित्सा के लिए प्रख्यात है डाक्टर हेमन्त कुमार
पटना। पटना चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल ( पी एम सी एच) से एम बी बी एस, एम डी ( मेडिसिन) डी एम ( न्यरोलाजी) जी बी पंत मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, पूर्व सीनियर एम्स, नयी दिल्ली और आई जी आई एम एस, पटना, कंसलनटेंट न्यूरोलॉजिस्ट, पारस एच एम आर आई, पटना और आस्था लोक, पटना में इनके सराहनीय योगदान और बेहतर सेवा के लिए याद किया जाता है।
सावित्री न्यूरो क्लिनिक, मलाही पकडी,पटना में सोमवार से शनिवार, पहले रविवार खगड़िया और दूसरे, चौथे रविवार को सहरसा में अपना योगदान देते हैं। सुलभ और सहज चिकित्सा के कारण रोगी इनसे संतुष्ट
रहते हैं।
चिकित्सक दिवस के अवसर पर सवेरा कैंसर अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर और चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहाँ बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी ने चिकित्सकों को सम्मानित किया।
दूसरे तरफ आजाद बेलफेयर सोसाइटी के सचिव,डाक्टर के के कमर द्वारा प्रत्येक माह आखरी रविवार को नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है जहाँ सैकड़ों लोग लाभान्वित होते हैं।
यूँ तो चिकित्सक को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है, सेवा ही उनका धर्म है परन्तु चिकित्सक दिवस पर अफ़सोस से कहना पड रहा है कि आज चिकित्सक व्यवसायिक हो गये हैं। फिर भी लोगों का जीवन बचाने के लिए अहसानमंद हूँ।

