जालौर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में डॉ अंबेडकर मंच और सरना समिति ने किया विरोध प्रदर्शन
जामताड़ा : जालौर में दलित छात्र की हत्या के विरोध में डॉ अंबेडकर मंच और सरना समिति ने विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की। यह प्रदर्शन राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय नाला परिसर के निकट डॉ भीमराव अंबेडकर मंच एवं माझी परगना सह सरना समिति एवं भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के संयुक्त बैनर तले किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भीमराव अंबेडकर मंच के प्रभारी स्वरूप मंडल ने की। मौके पर उन्होंने कहा कि इस घटना की हमलोग घोर निन्दा करते हैं। एक दलित छात्र पर जाति को लेकर पानी पीने से एक 9 साल के छात्र पर छुआछूत हिंसक रूप में बच्चे की हत्या कर दी गई। इस घटना में दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई और फांसी की की मांग करते हैं । इस दौरान डॉ भीमराव अंबेडकर अमर रहे, आदिवासी मुलक एकता जिंदाबाद, इंद्रजीत मेघवाल को न्याय दो, इंद्रजीत के हत्यारे को फांसी दो, जय भीम, आदिवासी मूलनिवासी एकता जिंदाबाद, जय मूलनिवासी पुले, साहु, बिरसा तथा बहुजन समाज के समस्त महापुरुषों का नारों से पूरे नाला प्रखंड गुंज उठा साथ ही सिदु कान्हु अमर रहे, बिरसा मुंडा अमर रहे, सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारे लगाए गए। इस अवसर पर रैली के समापन पर नाला चौक में जालौर विद्यालय के प्रधानाध्यापक छैल सिंह का पुतला दहन किया गया ।इस अवसर पर आदिवासी संगठन के राजीव हेम्ब्रम, गोपी हाजरा, पूर्ण चंद्र मंडल, आनंद मंडल, दामोदर मंडल, मुखिया अजीत मुर्मू, विक्रम दास, जसीम, हेमलाल, सुमन टूडू ,शिबू सोरेन, मिनिश्वर मुर्मू , देव मरंडी, नित्यानंद मंडल, कालिदास सोरेन, दिलीप मुर्मू, सुमंत मंडल आदि मौजूद थे।