आरा में डबल मर्डर, मां-बेटे को गोलियों से भूना
आराः आरा में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई । रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। घटना शहर के टाउन थाना क्षेत्र के रघुटोला मुहल्ले के वार्ड-34 की है। जहां अपराधियों ने मां बेटे को गोलियों से भून दिया। मृतकों में सुमित्रा कुंवर एवं पुत्र राम अवधेश राय शामिल हैं। मृतका के सौतेले बेटे रामाधार राय ने बताया कि हम सभी लोग घर के पिछले हिस्से में सोते हैं। जबकि मां और भाई आगे वाले कमरे में सोते थे। आवाज आई तो लगा गाड़ी का टायर फटा होगा इसीलिए कोई नहीं गया। रविवार की सुबह जब उठा और बाहर आया तो देखा कि मां के कमरे का गेट खुला है और खून बह रहा है। इसके बाद भाई को उठाने गया तो वह भी अपने कमरे में बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। इसके बाद स्थानीय थाना को इसकी सूचना दी। हालांकि, दोनों मां-बेटी की हत्या किसने और किस कारण से की इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। वहीं दूसरी और मृतका के सौतेले बेटे रामाधार राय ने गांव में किसी भी व्यक्ति से विवाद की बात को लेकर साफ इनकार किया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

