बिहार में डोली धरती, कई जिलों में असर, पटना किशनगंज, मुजफ्फरपुर, अररिया में सहमे लोग
पटना। रविवार को बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए किए गए। इसका असर सूबे के कई जिलों में दिखा। राजधानी पटना समेच मुजफ्फरपुर, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा समेत कई जिलों के लोग भूकंप के झटके को महसूस किया गया। भूकंप के झटके सुबह आठ बजे महसूस किए गए। इसके बाद सभी अपने घरों से निकल गए। जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र काठमांडू के 147 किमी दक्षिण-पूर्व था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। हालांकि, भूकंप को लेकर कहीं से भी अभी तक जानमाल या किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बताते चलें कि नेपाल में 2015 में भूकंप ने भयानक तबाही मचाई थी। उस वक्त भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई थी।