योग करे, निरोगी रहे: आचार्य रामगोपाल

मोकामा / पटना। सकरवारटोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के प्रांगण में योगगुरु आचार्य रामगोपाल ने 10 वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग की महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरत है। उन्होंने लोगो को योगाभ्यास कराया। बी के रौशनी ने प्रतिक चिन्ह देकर योगाचार्य आचार्य रामगोपाल को सम्मानित किया।
दूसरे तरफ घोसवारी और बिहटा प्रखण्ड में नेहरू युवा केन्द्र, पटना के तत्वावधान में लोक मंगलम् द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव, भोला प्रसाद, परशुराम पारस, डा
रूदल, बबलू कुमार आदि की सहभागिता सराहनीय रही।
समस्तीपुर में आशा सेवा संस्थान एवं नशामुक्ति केन्द्र द्वारा योगाभ्यास कराया गया जिसमें जेल अधीक्षक, प्रशांत ओझा, उपाधीक्षक रामानुज कुमार के साथ रवि झा, अमरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, मनोज शर्मा, संजय कुमार बबलू, धनंजय कुमार ने जेल में कैद कैदियों को योगाभ्यास कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *