खेलो इंडिया यूथ गेम की तैयारी को लेकर होटल संचालकों के साथ डीएम ने की बैठक

भागलपुर। जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में भागलपुर के होटल संचालकों/प्रबंधकों के साथ बैठक की गई।
संचालकों/प्रबंधकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि 4 मई से 11 मई तक भागलपुर में खेलो इंडिया युथ गेम्स के अंतर्गत तीरंदाजी और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह भागलपुर जिला के लिए सौभाग्य की बात है कि यहां 2- 2 नेशनल गेम्स हो रहे हैं। जब भी कोई राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किसी जिले में होता है होता है तो उस जिला को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार का लाभ मिलता है। यहां के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर का खेल देखने का अवसर मिलेगा जिसे वे अपने आप को भी बेहतर बना सकेंगे। वे भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी बन सकेंगे, ऐसी भावना उनमें भी जागृत होगी। यहां के लोगों को राष्ट्रीय स्तर के खेल देखने का अवसर प्राप्त होगा।
अप्रत्यक्ष लाभ यह होगा कि अपने जिला की सकारात्मक पहचान देश दुनिया में बढ़ेगी।तथा आने वाले दिनों में भागलपुर में राष्ट्रीय स्तर के अन्य खेलों का भी आयोजन किया जा सकेगा। यहां बॉलीबॉल, क्रिकेट और फुटबॉल के लिए भी स्टेडियम के व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहां की चुकी राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भागलपुर आ रहे हैं और वे इससे पहले भी कई राज्यों में अपना प्रदर्शन कर चुके होंगे। वहां की व्यवस्था की भी उनका अनुभव होगा। इसलिए पांच सितारा होटल की तरह उच्चतम स्तर की साफ़ सफाई व्यवस्था रहे, भोजन की गुणवत्ता अच्छी रहे तथा उनकी मांग के अनुसार ताजा नाश्ता/भोजन पड़ोसा जाए। उनके आगमन के अवसर पर उनका वेलकम (स्वागत) किया जाए। इसके लिए चंदन का टीका, माला इत्यादि की व्यवस्था रखी जा सकती है।
और यह सभी व्यवस्था जब तक वे रहे, तब तक निरंतरता में रहे। ऐसा ना हो कि पहला दिन अच्छी व्यवस्था हो और फिर धीरे धीरे व्यवस्था में कमी आ जाए। इससे जिला के साथ-साथ बिहार की भी छवि खराब होगी।
होटल की सभी व्यवस्था उच्चतम स्तर की होनी चाहिए ताकि जब वे भागलपुर से जाएं तो, भागलपुर और बिहार की अच्छी छवि अपने मन में लेकर जाएं। और चारों तरफ इसकी चर्चा करें।इसके लिए उन्होंने संचालकों को अपने स्टाफ को प्रशिक्षित करने को कहा, किस तरह से अपने अतिथियों और खिलाड़ियों का वे स्वागत करेंगे? उनके साथ कैसे व्यवहार करेंगे? उन्होंने संचालकों को दक्षिण भारतीय भोजन की भी तैयारी रखने को कहा। इसके लिए अलग से कूक रखनी हो तो भी रखने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि अतिथियों और खिलाड़ियों के आवासन के दौरान एसी, बिजली में कोई खराबी ना आए और कभी आए तो तुरंत मरम्मत कराई जा सके, इसकी तैयारी रखी जाए। बैठक में सभी होटल संचालकों ने भागलपुर कि पहचान देश दुनिया में हो सके उस स्तर की व्यवस्था रखने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 अंतर्गत भागलपुर में बैडमिंटन (बालक एवं बालिका) तथा तीरंदाजी (बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता का आयोजन 4 मई से 11 मई 2025 तक सैंडीस कंपाउंड तथा इनडोर स्टेडियम में कराया जाना।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के साथ भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन, राष्ट्रीय खेल संघ, भारतीय खेल प्राधिकरण, खेल मंत्रालय एवं खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के अधिकारी गण भागलपुर में पधारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *