प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने कांके अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण
रांची: दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल ने मंगलवार को कांके अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया । इस दौरान आयुक्त के सचिव ज़ुल्फ़िकार अली, आप्त सचिव, श्री अमरेन्द्र शरण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
अंचल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल द्वारा अलग-अलग विभागों को भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, संदिग्ध जमाबंदी, दाखिल-खारिज, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, विभिन्न कार्यालयों से संबंधित पत्रों के कंप्लायंस एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच की गई।
निरिक्षण के क्रम में कांके अंचल कार्यालय में आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण प्रतिवेदन, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, की भी जांच की गई। आयुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने एवं बेहतर बनाने हेतु दिशा-निर्देश दिए।

