मुरहू में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने पोषण माह का किया शुभारंभ
खूंटी: मुरहू प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र ओस्केया में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह एवं बाल विकास पदाधिकारी मुरहू सविता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर पोषण माह का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम ग्लेनमार्क फाउंडेशन और बेटर वर्ल्ड फाउंडेशन के सहयोग से, जिला समाज कल्याण विभाग के समर्थन से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पोषण से संबंधित जानकारी दी गई और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं के अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही, महिलाओं, विशेष रूप से गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं और बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें नि:शुल्क एनीमिया, बीपी, और शुगर जांच की गई। जांच के साथ-साथ विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं।
इसके बाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के समीप स्थित पोषण वाटिका में बीज रोपण किया और ग्रामीणों को पोषण वाटिका के महत्व के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बाल विकास पदाधिकारी सविता कुमारी और हेल्थ ऑन व्हील के प्रतिनिधि बिनोद एवं इश्तियाक अहमद भी उपस्थित थे।

