अवैध बालू लदे वाहन को जिला खनन पदाधिकारी ने किया जब्त
रांची: अवैध बालू खनन और परिवहन के खिलाफ जिला खनन अधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान शुक्रवार को देर शाम एक बालू लदे आईचर ट्रक को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार जिला खनन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि अनगड़ा से रांची की ओर एक बालू लदा ट्रक आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने ट्रक चालक को रोकने को कहा तो वह वाहन छोड़ कर भाग गया। बालू लदे वाहन संख्या JH01FE5959 चलान नहीं पाया गया। ट्रक में 200CFtबालू है। जांच के बाद बालू लदे वाहन को जब्त कर अनगड़ा थाना में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।क्योंकि बालू एक लघु खनिज है एवं बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करना झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 नियम 1957 की धारा 4(1)(A) एवं 21 एवं द झारखंड मिनिरल, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के नियम 9 तथा 13 का उल्लंघन एवं संज्ञेय दंडनीय अपराध है उपरोक्त नियमों एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत खान निरीक्षक रोशन कुमार के द्वारा अनगड़ा थाना में केस दर्ज करवाया गया।

