अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक
रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता रामगढ़ श्री नेल्सम एयोन बागे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मध्याह्न भोजन के संचालन के दौरान विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए चावल का उठाव करने व खाद्य पदार्थों से संबंधित रोस्टर का पालन करने का निर्देश दिया।
वहीं बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया की चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों में भी कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन की सुविधा कराई जाएगी जिसे लेकर प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्य किया जा रहा है
बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने एवं मध्यान भोजन हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई का भी जायजा लेने व सभी स्कूलों में बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप के लिए भी समय-समय पर कैंप आयोजित करने का भी निर्देश दिया गया। इन सबके अलावा बैठक के अपर समाहर्ता ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों में मध्याह्न भोजन हेतु उपलब्ध राशन सामग्रियों, आवंटन की उपलब्धता आदि की समीक्षा करते हुए कहां की सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन की सारणी वॉल पेंटिंग करने एवं किसी भी विद्यालय में मध्यान भोजन को कोयले से ना बनाकर गैस का प्रयोग करने का निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी,नगर प्रबंधक नगर परिषद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।