किसान पाठशाला के विकास एवं संचालन हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

खूंटी: जिला परिषद सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क कर्रा (किसान पाठशाला) के समग्र विकास, प्रभावी संचालन एवं बेहतर रखरखाव को लेकर विस्तृत चर्चा करना था।
बैठक में जिला स्तर के विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण, संबंधित एजेंसी के प्रतिनिधिगण, पार्क के मैनेजर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों एवं उन्नत खेती के तौर-तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाए ताकि वे अपनी आजीविका में सुधार कर सकें एवं आय में वृद्धि कर सकें। साथ ही, पार्क में बेबी कॉर्न, स्वीट कॉर्न, मशरूम, स्ट्रॉबेरी आदि की प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए।
संबंधित एजेंसी द्वारा जानकारी दी गई कि पार्क में पशुपालन के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य हुआ है। मछली पालन, गाय-भैंस पालन तथा बकरी पालन की गतिविधियों में गत महीनों की तुलना में वृद्धि दर्ज की गई है।
उप विकास आयुक्त ने पार्क के मैनेजर एवं संबंधित एजेंसी को उत्तरदायित्वपूर्ण कार्य निष्पादन के निर्देश दिए ताकि पार्क के संचालन में गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को पार्क का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक के अंत में उप विकास आयुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्यों की समयबद्ध प्रगति सुनिश्चित करने तथा इंटीग्रेटेड एग्रीकल्चर पार्क को एक मॉडल पार्क के रूप में विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को तकनीकी सहायता प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *