सीएम हेमंत सोरेन के खूंटी आगमन की तैयारी को लेकर जिला झामुमो की बैठक 12 को
खूंटी: लोकसभा चुनाव में खूंटी सीट शानदार तरीके से फतह करने को लेकर जिला झामुमो की पूरी टीम मुस्तैद है। जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में खूंटी लोकसभा क्षेत्र के एक एक प्रखंड और पंचायतों में इसकी तैयारी चल रही है। इसकी निगरानी झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह सीएम हेमंत सोरेन खुद कर रहे हैं। इसी कड़ी में खूंटी में 15 दिसम्बर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रस्तावित आगमन है। इसमें संगठन से जुड़े मुद्दे पर पार्टी कार्यकर्ताओं से वे बात करेंगे। इसकी तैयारी को लेकर 12 दिसंबर को स्थानीय डाक बंगला में जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में जिला केन्द्रीय समिति सदस्य, सभी पदाधिकारियों और सभी वर्ग संगठन के पदाधिकारियों, सभी प्रखंड तथा पंचायत के पंचायत समिति के पदाधिकारियों की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। यह जानकारी जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने दी है।

