आम्रेश्वर धाम में जिला सूचना एवम जनसंपर्क विभाग ने लगाया सहायता केंद्र
खूंटी श्रावणी मेला के अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आम्रेश्वर धाम,खूंटी परिसर में सूचना सहायता सह प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया है। यहां एलईडी वैन भी संचालित है। इसके माध्यम से श्रावणी मेला में अमरेश्वर धाम मंदिर में संचालित कार्यक्रम का लाइव प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां मेले में आए लोगों को दी जा रही है। विविध पर्यटन स्थलों और मेला संबंधित सूचनाएं एवं जानकारियां दी जा रहीं हैं।
सूचना सहायता केंद्र सह प्रदर्शनी शिविर में सरकारी योजनाओं एवं जिले के पर्यटन स्थलों से संबंधित पंपलेटों का वितरण कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। साथ ही शिविर में टीवी स्क्रीन पर भी विडियो का प्रदर्शन कर लोगों को सरकारी योजनाएं, जिला के विभिन्न पर्यटन स्थल एवं आजादी की लड़ाई में झारखंड के महापुरुषों की गाथा का विडियो का प्रदर्शन किया जा रहा है जो मेले में आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है। लोग शिविर में आकर सरकारी योजनाओं से अवगत होने के साथ जिला अंतर्गत पर्यटन स्थलों एवं महापुरुषों के व्यक्तित्व की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

