जिला प्रमुख और उपप्रमुख संघ ने नए डीडीसी से की शिष्टाचार मुलाकात
खूंटी: जिले के नए डीडीसी श्याम नारायण राम से गुरुवार को जिला प्रमुख और उपप्रमुख संघ ने शिष्टाचार मुलाकात की। प्रखंड प्रमुख संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार साबू ने उप विकास आयुक्त को अपने जिले के विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। वहीं संघ के उपाध्यक्ष नेहली डाहँगा
ने जिले में मिल रहे अबुआ आवास के बितरण पर चिंता किया। साथ ही कहा आवास आवंटन में गड़बड़ी पाई जा रही है।
सचिव संतोष कुमार कर ने कहा कि विकास के कार्यों में आपकी उपस्थिति जहां होगी हम चाहते हैं आपका समय और आपका सुझाव संघ को माध्यम रखते हुए मिले । उप विकास आयुक्त ने कहा कि जहां भी हमारी आवश्यकता होगी मैं जाऊंगा और निश्चित तौर अबुआ आवास और विकास के कार्यों के संबंध में जो भी जानकारी मिलेगी, मैं प्रत्येक प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख तक प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जनप्रतिनिधि को भी अवगत करूंगा। इसका प्रयास करूंगा कुछ योजनाओं की सूक्ष्म जानकारी लेने के लिए मैं खुद भी प्रखंड में निरीक्षण के लिए आऊं। हमारा प्रखंड में आना ही योजनाओं की सूची में जानकारी लेना होगा ।
इसके साथ ही मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि जिले में चल रही विकास योजना के कार्यों को गति मिले और मिल रही त्रुटियों को जल्द से जल्द निष्पादन किया जाना जरूरी है।