जिलाधिकारी कार्यालय में जिला गंगा समिति की बैठक

गणादेश बथनाहा : जिलाधिकारी अररिया प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक का उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त करने के उपाय करना था। गंगा नदी के संपर्क में आने वाले उपनदियों की साफ सफाई, नदी घाटों की स्वच्छता ,घाटों का निर्माण एवं
रौशनी की व्यवस्था आदि अनेक महत्वपूर्ण नदी स्वच्छता संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया। वन पदाधिकरी से अररिया जिला में बहने वाली नदियों का नक्शा उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। नदी घाट कैसे स्वच्छ रहे इस हेतु जनता की भागदारी भी महत्वपूर्ण है अतः बैठक में आमजन को भी जागरुक करने हेतु योजना बनाने पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि कार्य योजना का प्रारूप और डाटा बेस तैयार कर समर्पित करें।बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, वन पदाधिकारी, खनन पदाधिकारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अररिया, प्रतिरक्षण पदाधिकारी के अलावे अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *