धूमधाम से मनाया गया जिला स्थापना दिवस

लातेहार जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल स्टेडियम में आयोजित विकास मेला कार्यक्रम का उपायुक्त अबु इमरान एंव पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभांरभ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने समस्त जिलेवासियों को प्रकृति पर्व सरहुल की बधाई दिए। आगे उन्होंने कहा कि आज लातेहार जिला के 22 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सभी लातेहार जिला वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । 4अप्रैल 2001 को पलामू जिला से अलग होकर लातेहार जिला बना है। आज लातेहार के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए विकास के उच्च स्तर को प्राप्त करने हेतु सतत प्रयत्नशील है । इसी के साथ सभी माननीय विधायक, सांसद वर्तमान तथा पूर्व के सभी लोगों के द्वारा अपने अपने कार्यकाल में योगदान देता रहा गया है जिसके फलस्वरूप आज लातेहार जिला का उदय हुआ है। आप सभी लोग जानते हैं कि लातेहार एक कृषि आधारित क्षेत्र है यहां भूधारकों की संख्या लगभग सत्तर से पचहतर हजार है। इन भूधारकों को सिंचाई के लिए पानी चाहिए । भूधारकों को उत्तम क्वालिटी के बीज चाहिए। किसानों की उपज को बढ़ाने के लिए खाद और कीटनाशक की आवश्यकता पड़ती है और इसके साथ-साथ जब फसल खड़ा हो जाता है तो धान अधिप्राप्ति के लिए अन्य फसलों के अधिप्राप्ति , उसको मंडी,राइस मिल तक ले जाना। इन सब के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है और पूरी तरह से प्रयासरत भी है। कई ग्रामों में सोलर आधारित सिंचाई पंप लगाया गया हैं उससे किसानों को काफी फायदा हुआ है जहां बिजली का बिल दिए हुए पानी की सुविधा उपलब्ध हो रही है किसानों को खेती के लिए। राज्य सरकार आप सभी के लाभ के लिए अनेकों स्कीम चलाती है। हर घर में जल और नल से जल के साथ-साथ चापाकल इत्यादि की समय-समय पर मांग निर्धारित रखते हुए प्रत्येक पंचायत में मांग रखा जाता है। पिछले वित्तीय वर्ष में साढ़े पांच सौ के आसपास नल लगाया गया और दो हजार के आसपास के चापाकल की मरम्मत की गई। पंचायत के पदाधिकारी समन्वय स्थापित करके पीने की पानी की व्यवस्था को सुदृढ़ करें। लातेहार जिला का दूसरा बड़ी पहचान उत्तखनन को लेकर है। हमारे जिले में और पांच योजनाएं आने वाले हैं जल्दी ही। जिससे की हमारे यहा रोजगार के और रास्ते खुलेंगे। आगे उपायुक्त द्वारा जिले में की जा रही सारी विकास संबंधी विभिन्न गतिविधियों व क्षेत्र में अब तक प्राप्त उपलब्धियों को जानकारी दी गई।
माननीय विधायक, मनिका श्री राम चंद्र सिंह द्वारा जिलेवासियों को सरहुल पर्व व जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी गई। आगे उन्होंने कहा कि ये कहना गलत नहीं होगा कि लातेहार जिले का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। ब्रिटिश हुकूमत के दौरान वर्ष 1924 में लातेहार को अनुमंडल बनाया गया था। 4 अप्रैल 2001 को लातेहार को जिला का दर्जा प्राप्त हुआ। इससे पहले यह पलामू का एक अनुमंडल था।लातेहार जिले के चारों ओर पहाड़ों की एक विशाल श्रृंखला है। हरी-भरी वादियां, ऊंचे पर्वत और जंगलों में महुआ व पलाश की खुशबू। जिला का निरंतर विकास हो रहा सभी के सहयोग से। आगे भी आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।

विकास मेला कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
इसके अलावे पोषण पखवाड़ा 2022 के तहत नाटकीय प्रदर्शन के माध्यम से महिलाओं पर हर रोज हो रहे विभिन्न तरह के उत्पीड़न , मां के गर्भ में भ्रूण हत्या करने, सहित समाज द्वारा नारी को दी जाने वाली उत्पीड़न का जीवंत प्रदर्शन किया गया।

विकास मेला कार्यक्रम में विद्यालयों में स्वच्छ विद्यालय स्वच्छ बच्चे कार्यक्रम के तहत माननीय विधायक, मनिका श्री राम चंद्र सिंह द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से विद्यालय स्तर पर पेयजल ,शौचालय, हैंड वास को बढ़ावा देने के लिए विद्यालयों में जागरूकता फैलाया जाएगा। वहीं लातेहार को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने के कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम में 600 पठन-पाठन केंद्र के माध्यम से लोगों को अक्षर ज्ञान एवं गणितीय शिक्षा की जानकारी दी जाएगी। 2 अक्टूबर 2022 तक लातेहार को 100% साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिलेभर में धूमधाम से जिला स्थापना दिवस मनाया गया। कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *