उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की हुई बैठक
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक हुई। बैठक में एनएएम अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर विविध पहलु पर विमर्श किया गया। मौके उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
बताया गया कि एनएएम के तहत जिला अंतर्गत ऑस्टियोआर्थराइटिस और अन्य मस्कुलोस्केलेटल विकारों की रोकथाम, वायो मित्र-आयुष जेरिएट्रीक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा, स्कूली बच्चों के लिए आयुष के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, आयुष ग्राम सहित अन्य कई योजनाओं का संचालन किया जाना है।
बैठक में उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी, औषधी निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

