रांची शहरी क्षेत्र के कई कोचिंग संस्थानों का जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला स्तर पर बनायी गयी टीमों ने गुरुवार को कोचिंग संस्थानों का निरीक्षण किया। शहर के अलग-अलग क्षेत्र में टीम द्वारा विभिन्न कोचिंग संस्थानों में संचालन के लिए निर्धारित मानकों का बारीकी से निरीक्षण गया गया।
रांची शहरी क्षेत्र में निर्धारित मानक अनुरुप कोचिंग संस्थानों के संचालन नहीं होने की सूचना पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया। जिन्हें निर्धारित क्षेत्र में भौतिक रुप से निरीक्षण करते हुए विभिन्न 16 बिन्दुओं पर जांच का निर्देश दिया गया था।
टीम द्वारा कोचिंग संस्थान का नाम एवं पूरा पता, कोचिंग संस्थान के प्रोपराईटर का नाम एवं पता, कोचिंग संस्थान में सम्बद्ध संकाय, नामांकित छात्र/छात्राओं की संख्या, शुल्क/भुगतान की स्थिति, श्रम मानकों का पालन, समुचित उपस्कर, पर्याप्त प्रकाशीय व्यवस्था, पेयजल/शौचालय की व्यवस्था, आधारभूत संरचना की स्थिति, अग्निशमन, आकस्मिक चिकित्सा, पार्किंग, भवन की स्थिति, भवन एवं बेसमेंट/सुरक्षा मानक की स्थिति, प्रवेश/निकास द्वार की संख्या, आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु कार्य योजना आदि की जांच की गयी। उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण के लिए बनायी गयी टीम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को उपरोक्त सभी बिन्दुओं पर विस्तृत जाँच प्रतिवेदन एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।