किसान उच्च विद्यालय डभातू में किसान धन आरोग्यम के लाभुकों के बीच तिरपाल का किया गया वितरण
गोला प्रखंड क्षेत्र के किसान उच्च विद्यालय डभातू में सीएसआर फंडिंग के द्वारा चलाये जा रहे किसान धन आरोग्यम योजना के तहत कई लाभुकों के बीच तिरपाल का वितरण पंचायत के मुखिया सुनीता देवी के द्वारा किया गया। इस योजना के तहत कई प्रखंडों में तिरपाल का वितरण किया जा चुका है।साथ ही इस सम्बंध में पंचायत के मुखिया ने इस योजना से मिलने लाभ के सम्बंध में जानकारी दी।मौके पर सभा में स्टेट हेड रिजवान अहमद,जिला कॉर्डिनेटर देवेंद्र कुमार,मुखिया पति बजरंग कुशवाहा,प्रधानाध्यापक मनेश्वर महतो,कैलाश महतो,टेकलाल महतो,शांति देवी,रविंद्र महतो,कृष्ण कुमार,सुजीत कुमार,नुरुल्लाह अंसारी,मिथुन कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

