मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 11 लाभुकों के बीच बकरी और चूज़ा का वितरण

गोला।मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत गोला स्थित पशु चिकित्सक कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी ने 11 लाभुकों के बीच बकरी और चूज़ा का वितरण किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना ग्रामीण क्षेत्रों के पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना का उद्देश्य पशुपालकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने लाभुकों से अपील की कि वे योजना का समुचित लाभ उठाकर अपनी आजीविका को सुदृढ़ करें।
कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों सहित कई गणमान्य व्यक्ति और लाभुक उपस्थित रहे। विधायक महोदया ने सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संतोष सोनी, सुरेश रविदास, प्रदीप महतो, अमित कुमार, गौरी शंकर महतो, मनोज कोटवार,तसलीम अंसारी, सगीर अंसारी, अंदु महतो, ग़ुलाम अंसारी, कौसर रजा, पशु चिकित्सक डॉ राजेश, लखेश्वर महतो, दिनेश महतो, महेंद्र ओहदार , राजकुमार महतो , हेमलाल महतो आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *