स्वास्थ्य कैम्प के माध्यम से लोगों के बीच निःशुल्क दवाईयों का वितरण

खूंटीG: जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों एवं नगर पंचायत क्षेत्र में “आपकी योजना- आपकी सरकार -आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत् आयोजित शिविरों में लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है।
विभिन्न पंचायतों में अबुआ आवास योजना को लेकर काफी संख्या में उत्साहित लाभुकों की भीड़ देखी गई, साथ ही साथ लाभुकों के आवेदनों का तत्काल प्रभाव से स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार का आभार व्यक्त किया।
गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को लाभ देने के साथ-साथ राज्य सरकार के अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आमजनों को पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन कराने, लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन करने एवं निर्वादित मामलों में लगान रसीद निर्गत करने का कार्य संपादित किया जा रहा है, वहीं शिविर में धोती, साड़ी, लुंगी एवं कंबल का विवरण लाभुकों के बीच किया जा रहा है।
राशन से संबंधित समस्या, पी०डी०एस० के तहत् राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, सर्वजन पेंशन योजना का लाभ प्रदान करने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का लाभ देने, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना अन्तर्गत सुयोग्य लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करने, लाभ देने, सेवा का गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं यथा जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र तथा समाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जा रहा है।

लरता पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 10 लाभुकों को बिरसा सिंचाई कूप का लाभ, 19 लाभुकों को धोती साड़ी योजना का लाभ, 12 वृद्धजनों को कम्बल वितरण, एक आंगनबाड़ी बच्चे का अन्नाप्रशन, एक महिला की गोदभराई तथा JSLPS के 82 दीदीयों को ID कार्ड वितरण किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया। विभागों के द्वारा 228 आवेदन प्राप्त किये गये, 47 लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया गया तथा 125 लोगों को परिसम्पतियों का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *