छठ व्रतियों के बीच सूखा आम की लकड़ी का किया वितरण
लातेहार : लोक आस्था और सूर्योपासना का पवित्र छठ महापर्व के अवसर पर हर साल की भांति इस साल भी शुक्रवार को शहीद चौक (मंत्री गली के पास) छठ व्रतियों के बीच सूखा आम की लकड़ी का वितरण किया गया। यह आम की लकड़ी का वितरण लातेहार समाजसेवी अशोक कुमार बुट्टा के सौजन्य से किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि लोक आस्था शुद्धता एवं पवित्रता का महापर्व छठ पर्व है। इस पर्व पर पिछले कई वर्षों से छठ व्रतियों के बीच सूखी हुई आम की लकड़ियां वितरित करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी छठ व्रतियों को आम की लकड़ी उपलब्ध नहीं हो सकी है। वे हमसे संपर्क कर ले सकते हैं। इस मौके पर दीपक कुमार, सूरज कुमार ,विशाल कुमार ,राजीव रंजन ,सुरेश सिंह, संजीत कुमार, सुजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

