श्री महावीर मंडल महानगर रांची एवं अखाड़ों की हुई बैठक बैठक,कई मुद्दे पर चर्चा

रांची: श्री महावीर मंडल महानगर रांची के द्वारा राँची जिला के सभी क्षेत्रों के महावीर मंडल एवं अखाड़ों का एक अहम बैठक राजेंद्रा चौक के समीप दापाम गार्डन में किया गया । कार्यक्रम का शुरुआत श्री महावीर मंडल महानगर राँची के संस्थापक अध्यक्ष स्व तिलक राज अजमानी एवं कांके महावीर मंडल के अध्यक्ष स्व अनिल टाईगर को महानगर के मुख्य संरक्षक सी पी सिंह ,अध्यक्ष कुणाल अजमानी , मंत्री मुनचुन राय , शेखर शरण ,रमेश बाली , दिलीप सोनी ,रोहित शारदा,बादल सिंह एवं समस्त पदाधिकारियों के द्वारा श्रधांजलि अर्पित कर एवं दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया। उसके बाद राँची के सभी क्षेत्रों से आये 215 महावीर मंडल एवं अखाड़ाधारियों के अध्यक्षों को अंगवस्त्र, तलवार एवं महावीरी झंडा देकर स्वागत किया गया एवं अभिनंदन किया गया । स्वागत भाषण अध्यक्ष कुणाल अजमानी के द्वारा किया गया , श्री अजमानी के कहा कि राँची क्षेत्र के वैसे को भी अखाड़ा धारी जिनको जुलुश या झाँकी निकालने में समस्या हो या आर्थिक रूप से कोई दिक्कत तो महानगर के पदाधिकारियों को बताए सबको सहयोग किया जाएगा ।
राँची सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने कहा कि राँची जिला प्रशासन आप सभी के साथ हैं कोई भी असामाजिक तत्त्वों को बर्दास्त नही किया जाएगा ,जिला प्रशासन आप सभी के साथ हैं ।
राँची विधायक सी पी सिंह ने कहा कि सभी राम भक्तों को एकजुट होने कर रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हो ।
महामंत्री मुनचुन राय ने सबको एकजुट होने का आह्वान किया ।
आज के कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन समिति के संयोजक दिलीप कुमार सोनी एवं मंच का संचालन उपाध्यक्ष सहमीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने किया।
श्री महावीर मंडल रांची महानगर के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के संरक्षक शेखर शरण, रमेश बाली, अशोक चौधरी, दिलीप सोनकर ,राजेश्वर राजन, बादल सिंह, रोहित पांडे, वीरेंद्र साहू, राहुल चंकी, अमरनाथ सरकार , सनी साहू ,अनिल केसरी, महेश सोनी, विपिन बर्मन, शैलचंद्र साहू ,यश चंद्र साहू ,समीर सिंह ,अमन सिंह ,अमित गुप्ता, देवेश अजमानी, रवि प्रकाश टुन्ना, सतीश सिन्हा,अनुज सिंह ,कुणाल आनंद ,संतोष लाल ,आशुतोष सिंह, प्रवीण जग्गी ,प्रवीण कुमार छोटू, नीतीश मिश्रा ,विक्रांत विश्वकर्मा ,कृष्ण मिश्रा, आनंद कुमार , सुशील दुबे , महावीर मंडल महिला समिति महावीर मंडल की अध्यक्ष अनीता मोटे, संगीता उपाध्याय, अरुणा छेत्री, विनीत शर्मा, अपराजिता सेवा संगठन की अध्यक्ष पूजा देवी, अर्चना साहू ,नारी शक्ति की अध्यक्ष किरण देवी ,सुधा देवी ,नीतू देवी ,रिंकी देवी ,प्रतिमा देवी सहित अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *