एरिया एनसीओइए की बैठक में मजदूरों के वेतन समझौता सहित अन्य विषयों पर चर्चा
गिद्दी :क्षेत्रीय एनसीओइए की बैठक गिद्दी में आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता देवनाथ महली द्वारा करते हुए शोक प्रस्ताव पारित किया गया.ततपश्चात क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार सिंह ने रिपोर्द कार्ड प्रस्तुत किया गया.और जेबीसीसीआइ 11के बारे में जानकारी दी गई.श्री सिंह ने कहा कि अभी भी उद्योग को बचाने के लिए मजदूरों को लंबे संघर्ष की जरूरत है.साथ ही आगामी 06जून को लेबर कमिश्नर रांची के घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रांची चलने की अपील की गई.संगठन की सदस्य्ता बढ़ाने पर भी बैठक में चर्चा की गई.बैठक में अरुण कुमार सिंह,, देवनाथ महली, अशोक करमाली, चंदन सिंह, नागेश्वर महतो, साबिर अंसारी, मिठाईलाल, रामशरण राम, गजेंद्र, राजेंद्र मुंडा, रमेश महली, मंटू मांझी, संजू साव,रंजीत उरांव, विकास उरांव, संतोष महली, राजेश गुप्ता आदि लोग मौजूद थे.

