ग्राम सभा की बैठक में जर्जर सड़क को बनवाने और विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था बेहतर करने पर चर्चा
खूंटी: डेहकेला पंचायत के जोरको, रुंजू, कोटलो, सरलो, लरता, टंगरा टोली इत्यादि ग्राम में संयुक्त ग्राम सभा की बैठक ग्राम प्रधान मंगरा पाहन और लछुवा लोहरा की अध्यक्षता में हुई।

आज की विशेष बैठक सड़क की जर्जर हालत के बारे में चर्चा किया गया। कर्रा प्रखंड मुख्यालय और स्कूल जाने में मुख्यतः ग्रामीण राहगीरों द्वारा प्रतिदिन उपयोग करते हैं। यह सड़क जर्जर है।सड़क पर बोल्डर निकल गया है, जिससे ग्रामीणों को प्रखण्ड मुख्यालय कर्रा और स्कूल बच्चों को समस्या हो रहा है। बरसात में सड़क और भी जर्जर हालात में हो जाता है। जर्जर सड़क से स्कूल आने जाने वाले बच्चे आये दिन दुर्घटनाओं की सम्भावना बानी रहती है और कई बच्चे दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं। सड़क की स्थिति जजर्र होने से ग्रामीणों का प्रखण्ड मुख्यालय जाने में समस्या हो होती है। इस सड़क का उपयोग 15 से 17 गाँव के ग्रामीण करते हैं। सड़क की लंबाई लगभग 8 किलोमीटर है। बैठक में मुख्य रूप में झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी खूँटी जिला राहुल केशरी को उपरोक्त लिखित समस्याओं से संयुक्त ग्राम सभा के ग्रामीणों ने अवगत करवाया है। साथ ही मिडिया प्रभारी ने ग्रामीणों को अस्वस्थ किया कि आप की समस्या को जिला स्तर के पदाधिकारियों को अवगत करवाया दिया जाएगा।
साथ ही रुंजू प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और पाया कि स्कूल में खराब शौचालय जिसको कोई भी उपयोग नही कर सकता है, एक चापाकल पानी पीने के लिए है वो भी खराब पड़ी हुई है। मिडे-मिल पकाने के घर भी जर्जर हालत में है। वर्त्तमान कार्यरत शिक्षक के पूर्व के शिक्षक ने कई बच्चों का ऑनलाइन अटेंडेंस भी नहीं बनाया था। और कई बच्चों का तो खाता भी नही खोला गया है।
मीडिया प्रभारी ने कहा कि विधानसभा सभा सत्र में स्थानीय नीति एवं नियोजन को पुनः इस बार सरकार लाएगी और कई सारे लोक कल्याणकारी योजनाओ को भी सरकार आप के हित मे सरकार ले कर आएगी।
आज की संयुक्त ग्राम सभा बैठक में मिडिया प्रभारी खूंटी राहुल केशरी जी, झामुमो सहसचिव कर्रा नमजन होरो, झामुमो सहसचिव कर्रा लछुवा लोहरा,झामुमो पंचायत अध्यक्ष गोसनर मुंडा,मंगल पहान, जूनास होरो,बहामनती होरो,रोशलिया कंडुलना,सोभा देवी,राजेश्वर गोप, ग्राम प्रधान मंगरा पाहन, वार्ड, हातु मुण्डा, और सैकड़ों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने लिखित आवेदन मीडिया प्रभारी को दिया।

