खूंटी में परीक्षा पे चर्चा-6.0 का आयोजन
खूंटी:राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और झारखण्ड शिक्षा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम “परीक्षा पे चर्चा-6.0” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त लोकेश मिश्रा,डीडीसी नितीश कुमार सिंह,एवं परीक्षा पे चर्चा के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर संजय कुमार मिश्र ने अपनी बातों को रखा।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि हम सभी अपने दैनिक जीवन में कहीं न कहीं हर समय परीक्षा देते रहे हैं। हम सबों को अपने स्कूल और घर में ऐसा माहौल तैयार करना चाहिए जिससे बच्चे परीक्षा के समय को तनाव के रूप में न लें। ऐसी स्थिति तैयार करने के लिए हम सबों को प्रयास करने की आवश्यकता है जिससे हमारी शिक्षा प्रणाली और शिक्षक आने वाले समय में इस चुनौती से निपटने के लिए तैयार हो सकें। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उनके प्रेरणा से इस तरह के कार्यक्रम करने लिये खूंटी जिला को चयनित किया।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि बच्चे देश का भविष्य हैं। सभी शिक्षक और अभिभावक से उनके द्वारा अनुरोध किया गया कि परीक्षा के माहौल को पूरी तरह से तनाव मुक्त बनाया जाय जिससे बच्चे सहज भाव से तथा निर्भीक होकर परीक्षा दे सकें।
परीक्षा पे चर्चा के रिसोर्स पर्सन डा० संजय मिश्र ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से पूरे देश के 220 जिलों में इस प्रकार का कार्यक्रम राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण। आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। झारखण्ड के लगभग 14 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने कुछ दिन पहले परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में 34 मंत्र दिए थे, जिसे सुनने और अमल में लाने की आवश्यकता है।