उपद्रव,भगदड आतंकी हमले और हवाई हमले से वचाव का गूर सिखाया गया आपदा मित्रों को
पटना: उपद्रव, भगदड़ आतंकी एवं हवाई हमले से प्रभावित लोगों की जान-माल की रक्षा करेंगे बिहार के आपदा मित्र। बिहार में प्राकृतिक आपदाओं के साथ ही मानव कृत आपदा से मुकाबले के लिए भी आपदा मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।बिहार नागरिक सुरक्षा विभाग चयनित आपदा मित्रों को बम विस्फोट एवं हवाई हमले के पूर्व की चेतावनी के विभिन्न आयामों की जानकारी दे रहा है । बिहटा के आनंदपुर स्थित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान में पटना के 50 एवं गोपालगंज के 50 आपका मित्रों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण के तहत भगदड़ ,उपद्रव इत्यादि से प्रभावित लोगों के मदद के गुरु बताया जा रहे हैं।
नागरिक सुरक्षा के वरीय प्रशिक्षक और पटना नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन विजय कुमार सिंह उर्फ श्याम नाथ सिंह ने चयनित आपदा मित्रों को बम विस्फोट के विभिन्न आयामों से की जानकारी दी। बम विस्फोट से बचाव के गुर बताए। गैस एवं रासायनिक बमो के जानलेवा प्रभाव एवं उससे बचने के उपाय के बारे में बताया ।भीड़ नियंत्रण और उपद्रव प्रबंधन के गुर भी बताए गए।
इसके पूर्व आपदा मित्रों को सी पी आर का प्रयोगिक अभ्यास कराया गया। एसडीआरएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर गणेश ओझा इस प्रशिक्षण में ट्रेनिंग इंचार्ज की कमान संभाले हुए हैं ।पूर्व इंस्पेक्टर कपिल देव प्रसाद के साथ हैं नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षक सूरज कुमार सिन्हा ,रमन कुमार ,संतोष कुमार ,दिनेश कुमार अजीत कुमार एवं बीएमपी के मंटू कुमार सिंह के द्वारा 100 आपदा मित्रों को आग, सुखाड़ ,बाढ़ ,भूकंप, भगदड़ ,विधि व्यवस्था में लोगों को मदद करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रबंधन से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

