केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी को एपीपी एग्रीगेट के निदेशक ने मशरूम उत्पाद से बनी सामग्रियों को भेंट किया
रांची: भारत सरकार के मानव संसाधन राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जनवरी के तीसरे सप्ताह में पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के तर्ज पर एपीपी एग्रीगेट खूंटी झारखंड द्वारा संचालित मशरूम उत्पाद के माध्यम से आत्मनिर्भर झारखंड के दौरान लोकल से भोकल कार्यक्रम के दौरान हजारों लखपति दीदी को सम्मानित करेंगी। इस दौरान एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित नवीनतम मशरूम उत्पादों का भी शुभारम्भ करेंगी।
उन्होंने कहा कि कम पूंजी और कम जगहों पर मशरूम उत्पाद के माध्यम से ग्रामीण महिलाएं जीवकोपार्जन कर अपना जीवन स्तर को बेहतर बना सकती है।
एपीपी एग्रीगेट खूंटी झारखंड के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि झारखंड की लाखों महिलाएँ मशरूम उत्पाद के माध्यम से खत्म बन रही हैं और अब इस मुहिम को झारखंड के alave बिहार, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में फैलाने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पाद के रूप में बडी, पापड़, अचार, बिस्कुट, मशरूम मरूआ लड्डू, मशरूम मेंथी लड्डू, मशरूम गोंद लड्डू आदि सामग्रियों का मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने मानव संसाधन राज्य मंत्री भारत सरकार की अन्नपूर्णा देवी को मशरूम उत्पाद भेंट करते हुए कहा कि मशरूम काफी पौष्टिकता से भरपूर है। इसे भारत के सभी आवासीय में लागू किया जाता सकता है। इससे बच्चों को पौष्टिक आहार और महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध होगी।

