डिप्लोमा चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने कुलपति को सौपा ज्ञापन
रांची : टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले अभिषेक बनर्जी की अध्यक्षता में तकनीकी यूनिवर्सिटी के डिप्लोमा में चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक एवं कुलपति वीके पांडेय से मिल कर परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में ज्ञापन सौपा. इस पर कुलपति विजय पांडेय ने छात्र-छात्रों को इस पर विचार करने का आश्वासन दिया. इसी बीच छात्रों को मालूम हुआ कि आज कुलपति का जन्मदिन है.इसके बाद छात्र-छात्रा ने कुलपति विजय पांडेय से यूनिवर्सिटी परिसर आम का पौधरोपण कर उनको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दिया.इस मौके पर यूनिवर्सिटी परिषद में कुलसचिव अमर कुमार चौधरी औऱ परीक्षा नियंत्रक वीके पांडेय और ,अभिषेक ज़ी उपस्थिति थे. वहीं छात्र संघ से संदीप पांडेय,आशुतोष सिंह,नितिन कुमार राना,राहुल कुमार सिंह,ऋषभ,आकाश,हर्ष,सरवन,करण,प्रमोद,रोहित,विक्रम,अमरकांत,आदि मौजूद थे.

