पटना : उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने डिंपल यादव को समर्थन करने का फैसला किया है। मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी की राह आसान करने के साथ ही जदयू ने भाजपा को हराने की भी बात कही है। बुधवार को जदयू ने इसका ऐलान किया है।
जदयू की ओर से बुधवार को जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मजबूती के लिए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उनकी पार्टी सपा का समर्थन करेगी।
जदयू ने कहा है कि इस खाली लोकसभा सीट पर उप चुनाव में जदयू ने सपा की उम्मीदवार डिंपल यादव का समर्थन करने का फैसला किया है। इसके अलावा पार्टी ने मैनपुरी के मतदाताओं से यह भी अपील की है कि वे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का साथ दें और भाजपा को हराने का काम करें।