तेजस्वी पिता बने! दीदी मीसा ने कहा-शुभकामनाओं को रोक कर रखिए
पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खबर है कि बिहार के तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने दिल्ली में एक बच्ची को जन्म दिया है। इंटरनेट पर यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। हालांकि, लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने इन खबरों को लेकर ट्वीट किया और लोगों से अभी रुकने को कहा।
तेजस्वी की बड़ी दीदी राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती ने कहा कि आप सब की दुआओं और आशीर्वाद के साथ जब आपके प्रिय भैया पापा बनेंगे तो स्वयं पापा, बुआ, दादा और दादी आपको ट्वीट के माध्यम से जानकारी देकर आप सबको खुशियों में शामिल करेंगे। आपकी ख़ुशी और शुभकामनाओं को कृपया तब तक रोक कर रखिए।
ट्विटर पर बधाई देने लगे लोग
सोशल मीडिया पर तेजस्वी के पिता बनने की खबर के बीच ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि तेजस्वी पापा बन गए। पुत्री धन की प्राप्ती होने पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि बिहार के भावी मुख्यमंत्री एवं यशस्वी उप मुख्यमंत्री आदरणीय श्री तेजस्वी यादव जी और राजश्री यादव जी के घर लक्ष्मी आगमन पर उन्हें बहुत-बहुत बधाई।

