बारिश के बावजूद जामताड़ा में शान से लहराया तिरंगा
गौतम ठाकुर
जामताड़ा:
खराब मौसम के बावजूद जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया. बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह देखने ही बन रहा था. स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां जिला के उपायुक्त ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर उपायुक्त ने परेड की सलामी ली और शहीद की बेदी पर पुष्प अर्पित कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
उपायुक्त ने तिरंगा फहराने के बाद समारोह में उपस्थित जिलावासियों को शहीदों से मिली इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने की अपील की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ मनाए जाने को लेकर शुभकामनाएं दी और जिला में सरकार द्वारा चलाए जा रही जा रही योजनाओं और उपलब्धियों को गिनाया. इसके अलावा जामताड़ा में स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला समाहरणालय, जिला व्यवहार न्यायालय, जिला अधिवक्ता संघ सहित नाला थाना , नाला प्रखंड मुख्यालय में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय स्वास्थ्य विभाग एवं विभिन्न राजनीतिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम के साथ तिरंगा फहराया गया.

