डीरेल हुई डोमेटिक मशीन, लोहरदगा-टोरी रेल लाइन में आवागमन बाधित
लोहरदगा। मंगलवार की सुबह डोमेटिक मशीन लोहरदगा-टोरी रेल लाइन में चंदलासो गांव के समीप डीरेल हो गई। इस कारण लोहरदगा-टोरी लाइन में रेल सेवा बाधित हो गई। इसकी सूचना मिलने के साथ ही रांची से क्विक रेस्पांस टीम घटना स्थल पर पहुंची। युद्ध स्तर पर काम करते हुए लाइन को क्लियर कराया गया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लाइन क्लीयर हुआ। डोमेटिक मशीन डीरेल होने के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक सासाराम-रांची एक्सप्रेस को टोरी रेलवे स्टेशन पर ही रुकना पड़ा। रेल सेवा बाधित रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि डोमेटिक मशीन लोहरदगा-टोरी रेल लाइन की मरम्मत कर रही थी। इसी दौरान अहले सुबह लगभग तीन बजे डोमेटिक मशीन डी-रेल हो गई। जिस वजह से लोहरदगा-टोरी रेल लाइन पर आवागमन बाधित हो गया।

