उपायुक्त ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में खूंटी और तोरपा क्षेत्र का किया दौरा
खूंटी: उपायुक्त लाकेश मिश्रा ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मंगलवार को खूंटी व तोरपा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय, तोरपा, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, तपकारा, पेरवा जल प्रपात सहित अन्य जगहों का दौरा कर किया। साथ मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने खूंटी प्रखंड अंतर्गत पिपराटोली, कमांता ग्राम का भ्रमण किया।
साथ ही खूंटी-तमाड़ पथ पर पूर्व से निर्मित बस पड़ाव का जायजा लिया। तोरपा प्रखंड कार्यालय परिसर का निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को उक्त परिसर के पुराने पड़े भवनों को ध्वस्त करने को निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि परिसर में साफ – सफाई रखें एवं व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर कार्यों का सुचारू रूप से संचालन करें।
उन्होंने पेरवा जलप्रपात का भ्रमण कर पर्यटन स्थलों के विकास को लेकर निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्रों के विकास से क्षेत्र के साथ – साथ रोजगार सृजन की गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर व्यवस्था करने एवं पर्यटन स्थल के विकास को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

