उपायुक्त ने कर्रा प्रखंड का किया दौरा, विकास योजनाओं का किया निरीक्षण
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने आज कर्रा प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विकास योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ उप विकास आयुक्त श्री श्याम नारायण राम, अनुमण्डल पदाधिकारी सुश्री दीपेश कुमारी, सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री स्मिता नागेशिय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
दौरे की शुरुआत में उपायुक्त ने कर्रा स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र कर्रा का निरीक्षण किया और बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार, शिक्षा व्यवस्था एवं मेनू के अनुसार भोजन व्यवस्था की जानकारी ली। सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि वे पोषाहार के नियमित वितरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और वीएचएसएनडी दिवस का प्रभावी आयोजन सुनिश्चित करें, जिससे बच्चों के टीकाकरण एवं महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी लाभ सुलभ हो सके।
उपायुक्त ने मनरेगा अंतर्गत चल रहे आम बागवानी, बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना, मिट्टी मोरम सड़क निर्माण एवं अबुआ आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्यों को ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अपने इस दौरे में उपायुक्त ने आवासीय विद्यालय कर्रा में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सफलता हेतु कई प्रेरणादायक बातें एवं परीक्षा संबंधी मूल मंत्र दिए। उन्होंने छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
उपायुक्त ने जन वितरण प्रणाली के तहत स्मार्ट पीडीएस डीलर के दुकानों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समय पर और निर्धारित मात्रा में लाभुकों को खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ हीं शत प्रतिशत लाभुकों का eKYC सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कर्रा का भी उपायुक्त ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, मरीजों को दी जा रही चिकित्सीय सेवाओं की गुणवत्ता सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ हीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल के इंफ्रा स्ट्रक्चर को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात उपायुक्त ने कर्रा के कुदलूम स्थित सोलर लिफ्ट इर्रिगेशन योजना के अंतर्गत किसानों को मिल रही सिंचाई सुविधा का जायजा लिया। लगभग 200 एकड़ भूमि पर किसानों द्वारा इस प्रणाली से खेती की जा रही है। किसानों ने इस पहल के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

