उपायुक्त ने लिया गंगा कटाव का जायजा
साहिबगंज
साहिबगंज नगर पालिका क्षेत्र के चानन गांव में गंगा का कटाव तेजी से हो रहा है जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। विगत 10 से 12 दिनों के अंदर गंगा लगभग 200 फीट अंदर तक कटाव करते हुए आ चुकी है। अब महज गांव से 50 से 100 फीट की दूरी पर गंगा आ गई है जिससे ग्राम वासियों में डर समाया हुआ है।
मंगलवार शाम उपायुक्त रामनिवास यादव ने गंगा कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। गंगा कटाव की गाया हुआ स्थिति को देखते हुए उपायुक्त ने स्थानीय ग्रामीणों के तत्काल अस्थाई व्यवस्था के निर्देश साहिबगंज जिला अधिकारी अब्दुल समद को दी। उपायुक्त रामनिवास यादव बताया कि गंगा का कटाव अभी जिस तेजी के साथ हो रहा है और किनारे पर जितनी गहराई है इसको देखते हुए तत्काल कटाव रोधी कार्य संभव प्रतीत नहीं होता है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन का पहला दायित्व जानमाल की क्षति से बचाना है इसलिए सर्वप्रथम आसपास निवास करने वाले लोगों को अस्थाई तौर पर दूसरी जगह व्यवस्थित करने की योजना बनाई जाएगी ताकि गंगा कटाव में जानमाल की क्षति ना हो।
उपायुक्त ने कहा कि गंगा अपने प्राकृतिक नियमों के अनुरूप दिशा तय करते हैं जिसे रोक पाना खतरे को निमंत्रण देना होगा। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन का यह प्रयास होगा के पानी के बहाव कम होने के बाद एक ऐसा प्रयास किया जा सके जिससे गंगा कटाव से गांव को कम से कम नुकसान हो। इस अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव के अलावा अंचलाधिकारी साहिबगंज अब्दुल समद नगरपालिका के सिटी मैनेजर वीरेश कुमार के अलावे गंगा पंप नहर के कनीय अभियंता सहायक अभियंता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।