होली में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरी चौकसी रखें: उपायुक्त
लातेहार :होली एवं ईद के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिले के सभी थाना प्रभारी व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड स्तर के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में एक्टिव रहने का निदेश दिया, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जा सकें। उपायुक्त द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, को निदेश दिया गया कि इस वर्ष होली का त्यौहार दिनांक 13.03.2025 से 15.03.2025 तक मनाया जायेगा ऐसे में अपने-अपने क्षेत्रों में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भावना बनाये रखने हेतु एहतियाति बरतेंगें तथा विशेष निगरानी करेंगें।
आगे उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने तथा विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान यदि किसी शरारती तत्व द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाने की कोशिश की गई, तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी। उन्होंने होली पर असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।
बैठक में *पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने आगामी त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी थाना स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया। उन्होने सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देशित किया कि विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में गश्ती तेज करना है तथा सभी पदाधिकारियों को अलर्ट रहना है। साथ ही त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने की बात कही। वैसे लोगों की पहचान कर एक लिस्ट बनाई जाए और उस पर नजर रखी जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी संवेदनशील स्थलों की लगातार निगरानी रखने और उपद्रवियों से निपटने के लिए कारगर कदम उठाते हुए विधि-व्यवस्था को हर हाल में चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार की भी छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक व उपायुक्त महोदय को देने की बात कही।
आगे उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी तरह का अफवाह फैलाया जाता है, तो उस पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी कर रहा है।
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या आपात स्थिति में सूचना देने के लिए जिले स्तर पर 24 घंटे कार्यरत कंट्रोल रूम नंबर 06565–247981 पर अथवा कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 08987796308 पर कॉल कर सूचना को साझा किया जा सकता है। साथ ही साईबर सेल के मोबाइल नंबर 6206159795 पर अथवा 112 पर कॉल कर सूचना साझा कर सकते हैं।
बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारी उपस्थित थे।

