उपायुक्त पहुंचे सेरेंगडीह, आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया उद्घाटन
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा नगर पंचायत अंतर्गत सेरेंगडीह में आयेजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे। शिविर में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। संबंधित स्टाॅल पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली गई। साथ ही आवेदनों के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आवेदकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मौके पर उपविकास आयुक्त श्री नीतीश कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मौके पर उपायुक्त ने सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड सरकार द्वारा शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देष्य अधिक से अधिक लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के निमित लोगों को जागरुक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने लोंगो से अपील की कि शिविर में आकर अपनी शिकायतें व समस्याओं से संबंधित आवेदन दें, यथासंभव आॅन दी स्पाॅट निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का पक्का आवास प्रदान करने के उद्देष्य से झारखंड सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना प्रारंभ की गई है। उपायुक्त नेे लोगों से आवश्यक दस्तावेज के साथ शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का ऑन द स्पॉट समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
शिविर के दौरान कल्याण मंच के तहत सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,, जाॅब कार्ड सहित अन्य योजनाओं के तहत लाभों का वितरण किया गया। आपूर्ति विभाग द्वारा लाभुकों के घोती,साड़ी, बाल विकास परियोजना द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चे-बच्चियों के मध्य स्वेटर तथा समाजिक सुरक्षा योजना के तहत कंबल का वितरण किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टाॅल पर लोगों की समस्याओं एवं योजनाओं से लाभ प्राप्त करने संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये। आन दी स्पाॅट संबंधित विभाग द्वारा आवेदनों का यथासंभव निष्पादन करने का प्रयास किया गया। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी और योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ लेने की अपील की गयी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद ,बिरसा आवास योजना आदि योजनाओं से विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही जागरूक होकर योजनाओं से लाभ लेने की अपील की गयी।